EWS
PM Kisan की 8वीं किस्त जारी, पैसा न मिलने पर ऐसे कर सकते हैं शिकायत
PM Kisan: देश के 9.5 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Nidhi Scheme) की 8वीं किस्त जारी कर दी गई है. PM Modi ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किसानों के लिए किस्त जारी की थी.
नई दिल्ली: PM Kisan: देश के 9.5 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Nidhi Scheme) की 8वीं किस्त जारी कर दी गई है. PM Modi ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किसानों के लिए किस्त जारी की थी. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के साथ संवाद भी किया.
किसानों के लिए 2000 रुपये की रकम जारी
PM Kisan की 8वीं किस्त जारी होते ही अब सभी लाभार्थी किसानों के खातों में 2000 रुपये की रकम आने लग जाएंगे. इस योजना के तहत अबतक किसानों को 2000 रुपये की 7 किस्त मिल चुकी है. अब इसकी 8वीं किस्त जारी कर दी गई है.
ऐसे चेक करें स्टेटस
-सबसे पहले आप https://pmksan.gov.in/ पर जाएं
-होम पेज पर जाकर आपको Farmers Corner के ऑप्शन को क्लिक करना है
-वेबसाइट पर पहुंचने के बाद राइट साइड में फार्मर्स कॉर्नर (Farmers Corner) पर क्लिक करें.
-इसके बाद बेनेफिशियरी स्टेटस (Beneficiary Status) ऑप्शन पर क्लिक करें
-जिसके बाद नया पेज खुलेगा. अब अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालें. इसके बाद आपको अपने स्टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी.
VIDEO
ये भी पढ़ें, Petrol Price Today 14 May 2021: पेट्रोल-डीजल के दाम में राहत, जानें आज के रेट
पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा न मिले तो क्या करें?
अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं और आपको इसकी 8वीं किस्त नहीं मिलती है तो आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना की हेल्पलाइन (PM-Kisan Helpline No. 155261) या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा आप आधिकारिक ई-मेल आईडी (pmkisan-ict@gov.in) पर अपनी शिकायत मेल भी कर सकते हैं.