मंगलवार, 23 अगस्त 2022

आंवारा पशु

 (आंवारा पशु )    चौपाल लगी है चौपाल में 5 लोग है

राकेश  खेत से आता हुवा चौपाल को देख कहता है

ये भी साले बलि देनेवाले होते तो रोज़ देता   तभी चौपाल से मुंशी बोलते हैं थोड़ा romentic मुड़ में का बीबी से परेसान हो राकेश तो राकेश कहता हैं नही सास ससुर से सब चौपाल वाले हँसते हैं 

 फि र राकेश कहता है आज चारो कोनिय सांड देवता चारि दरिन् बताओ भैया बटाईई  धान लगे उप र से कीड़ा खाएजती बताओ भाई  garib ko कब सरकार देखी 

 चौपाल में 5 लोग हैं सर द मोहन Bimlesh मुंशी  रामु 

रामु कहते हैं जहीकी गाई वेहकी हुं वा जय यहीव तव छोड़नी रहानि तभी मुंशी से बहस होने लगती है ऐसा वैसा बोलते हैं रामु को ओ कहते हैं तुम कमरा महियां बंधी लह व tumhRe जनवर होते तो क्या तुम नही Chhodte तभी रामु कहते बाड़े में छोड़ आओ ( जनवरो को पकड़ने की शूटिंग करना हैं) तभी गाँव वाले जनवरो को Pakdne की कोशीश करते हैं  काफि कोशीश के बाद पकड़ते हैं बाड़े मे छोड़ के लिए पैसा चंदा के रूप में mangte हैं (romentic mude में)  पर कोई तैयार नहीं होता पैसा 500 पड़ता हैं रामु फिर छोड़ देते हैं फि र राकेश के खेत में जाती है  कल फि र चौपाल लगती हैं

राकेश फि र कहता है किसने छोड़  दिया था रामु कहते है हम वहीं पर पकड धा कड़ी होती है दोनों की सब बचते हैं अगले दिन राकेश katile तार लगवाता है खेत के चारो और गाँव वाले ये देख कर सभी अपने खेतों में लगवाते हैं फि र अगले दिन चौपाल से एक गाय  जो तारो से छील चुकी हैं निकलती हैं  सभी देखते हैं ( हैँ सबके हृद में दुःख लेकिन सभी यही कहते हैं  एसे ही सभी मर जाएं गी और एक दिन गिद् की तरह प्रजाति Samapt हो Jayegin) मुंशी कहते हैं देखो हम हिन्दू है (अकड़ से कहते हैं) रामु का बेटा    ( अमन)शहर से पढ़ कर गर्मी की छुटी में आता है गाँव को देखकर अलग mahashoosh करता है लेकिन चौपाल के सामने आते ही रस्ते में एक गाय जो प्याश से तड़प रही हैं वंही बंधी है अमन साहित्य प्रेमी है देश प्रेमी इतना की जान देदे देख कर वही खड़ा हो जाता है और बहुत दुःख mahashoosh करता हैं वाह resque team ko phone घुमात आ है लेकिन नही लगता रामु पूछते भी हैं तभी वह वही खड़ा रहता है सब कहते हैं Bimlesh कहता हैं अगर छोड़ दिया तो तुम्हीं से पकड वाएँ गे

तभी अमन कहता है क्यों  चाह जाऊं तो बहुत कुछ कर सकता हूँ जिसने ये निच काम किया है कहते है सबने 75 के 75 जिला मा ऐसे ही मर रही है  अमन कहता है ( हमारा देश krashi प्रधान देश है और Chhodo ये जो गाँव वाले आज तकनीकी से खेती करते हैं न इनसे पूछो कहाँ से आई तकनीकी लाखों बैलों ने सारी उम्र गवाई है तब जाके तकनीकी आई है और Chhodo Sanvidhaan में इनकी रछा करना हमारा कर्तव हैं 

लेकिन Chhodo आज कोई देश प्रेमी नही बचा तुम्हें क्यात पता प्रक्रति से खिलवाड़ करना  कितना महंगा पड़ेगा Krashna bhagvaan जो गायों से बहुत प्रेम करते थे उनको मानते हैं ना जब कभी रसायन ईधन चुके गे तब क्या करो गे 

‌आखिर ये हमसे mangte क्या हैं एक भी cheeg जौ batado कुछ भी नही ऐसा कहकर घर चला जाता है गाँव वाले फि र भी कुछ नही सोचते गाँव वाले एक बैठक करते हैं जिसमे सही सोचते हैँ सभी कहते हैँ ये पाप हैं अमन कहता हैं अगर सभी गाँव के जिताने भी गाँव हैँ मांग करे तो chhutt की जगह यार जंगल बहुत पड़े हैं सरकार एक योजजाना के तहत janhan पानी हो सभी को छोड़ सकते हैं एसे में सब सही रहेगा काबिलियत पर सिआब

शनिवार, 25 जून 2022

Winzo gold app se pese kese kamayein

 Winzo gold app kese डाउनलोड karein

Winzo gold app kya hai 

Winzo gold में bahut सारे game हैं

जो खेलकर पैसा kama सकते हैं 

Daily spine भी मिलता है 

Down lodw hear।  https://winzo.onelink.me/gu8K/60bbe4f5

रजिस्टर करते ही 50 Rup ye देता है 

शनिवार, 12 फ़रवरी 2022

Upsc form wrong filling ficx problem

 

यू upsc form filling mein city galat ho gaya hai kya correction ho jata hai। Upsc form wrong fill ho gaya hai

दोस्तों  अगर आप का यूपीएससी फॉर्म भरते समय कुछ गलत हो गया है तो क्या करेंगे 

#UPSC,nic,in
Upsc online in 
पर जाकर आप दुबारा ऑनलाइन फॉर्म कर सकते हैं और दूसरा  फॉर्म  का एडमिट कार्ड आयेगा पहले वाला remove ho jayega 

मंगलवार, 18 मई 2021

शुक्रवार, 14 मई 2021

Pm kishan 8th installmeint jari

 EWS

PM Kisan की 8वीं किस्त जारी, पैसा न मिलने पर ऐसे कर सकते हैं शिकायत

PM Kisan: देश के 9.5 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Nidhi Scheme) की 8वीं किस्त जारी कर दी गई है. PM Modi ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किसानों के लिए किस्त जारी की थी.

PM Kisan की 8वीं किस्त जारी, पैसा न मिलने पर ऐसे कर सकते हैं शिकायत

नई दिल्ली: PM Kisan: देश के 9.5 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Nidhi Scheme) की 8वीं किस्त जारी कर दी गई है. PM Modi ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किसानों के लिए किस्त जारी की थी. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के साथ संवाद भी किया. 

किसानों के लिए 2000 रुपये की रकम जारी
PM Kisan की 8वीं किस्त जारी होते ही अब सभी लाभार्थी किसानों के खातों में 2000 रुपये की रकम आने लग जाएंगे. इस योजना के तहत अबतक किसानों को 2000 रुपये की 7 किस्त मिल चुकी है. अब इसकी 8वीं किस्त जारी कर दी गई है.

ऐसे चेक करें स्टेटस
-सबसे पहले आप https://pmksan.gov.in/ पर जाएं
-होम पेज पर जाकर आपको Farmers Corner के ऑप्शन को क्लिक करना है
-वेबसाइट पर पहुंचने के बाद राइट साइड में फार्मर्स कॉर्नर (Farmers Corner) पर क्लिक करें. 
-इसके बाद बेनेफिशियरी स्‍टेटस (Beneficiary Status) ऑप्शन पर क्लिक करें
-जिसके बाद नया पेज खुलेगा. अब अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालें. इसके बाद आपको अपने स्‍टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी.

VIDEO

ये भी पढ़ें, Petrol Price Today 14 May 2021: पेट्रोल-डीजल के दाम में राहत, जानें आज के रेट

पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा न मिले तो क्या करें?
अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं और आपको इसकी 8वीं किस्त नहीं मिलती है तो आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना की हेल्पलाइन (PM-Kisan Helpline No. 155261) या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा आप आधिकारिक ई-मेल आईडी (pmkisan-ict@gov.in) पर अपनी शिकायत मेल भी कर सकते हैं.

बुधवार, 7 अप्रैल 2021

Up panchayat chunav 2021

 UP Panchayat Chunav 2021: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की तैयारियां अब जोरों पर है. सभी उम्मीदवार अपने-अपने नामांकन को लेकर व्यस्त हैं. एक तरफ तो कोरोना का बढ़ता कहर है तो वहीं दूसरी तरफ उम्मीदवारों के हौसले बुलंद हैं. बता दें कि आज से उत्तरप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. बुधवार और गुरुवार को प्रत्याशी नामांकन करेंगे. कोरोना के चलते नामांकन कराने आने वालों के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं. लेकिन कानपुर के चौबेपुर की 81 साल की दादी के हौसले को देखकर आप भी कहेंगे-क्या बात है... Also Read - UP Panchayat Chunav 2021: चौबेपुर की 81 साल की दादी का हौसला तो देखिए, नामांकन के बाद बोलीं-मैं बदल दू्ंगी सब...

कानुपर जिले के चौबेपुर पंचायत के लिए अपना नामांकन फॉर्म भरने पहुंची 81 साल की रानीदेवी ने नामांकन करने के बाद कहा कि मैं अपने गांव के लिए बहुत कुछ करना चाहती हूं. गांव में लोगों को सुविधाएं मिल सकें, मेरा गांव विकास कर सके, ये मेरी इच्छा है और इसीलिए मैं चुनाव लड़ूंगी और जीतूंगी.

रानीदेवी ने कहा कि यहां के किसी नेता ने मेरे गांव के लिए कुछ नहीं किया है. मैंने खुद तय किया है कि मैं चुनाव लड़ूंगी जीतूंगी और अपने गांव  के लोगों को सभी सुविधाएं मुहैया कराऊंगी.

Published:Wed, April 07, 2021 8:40am

Tags

India Hindi News

Latest News

Explore more

Facebook profile se Paisa kaise kamaen

  Facebook profile se Paisa kaise kamaen Facebook profile se Paisa kamane ke liye क्या-क्या step hote Hain.  Facebook se Paisa kamane ke liy...